लिली के पत्तों के आकार की अपनी रसोई मेज को देखकर अचंभित हो जाइये, ऐसे फल खाइये जिनके अस्तित्व के बारे में आप ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी, अमेजोन के अन्तहीन या अपार जलजगत की, ड़ोंगी में बैठकर सैर कीजिए, पिरेन्हास मछलियों को पकड़ने के लिए रुकिए, नदी के किनारे रहने वालों के साथ घूमिए, चौंधियाने वाले सूर्यास्त के दृश्य को आँखों में भर लीजिए, इकोसिस्टम की समस्वरिक गुनगुनाहट द्वारा सम्मोहित होकर रात्रि में सो जाइये।